[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने निकाली आक्रोश रैली:निजीकरण के विरोध में कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी, बोले-निजीकरण करके रोजगार छीना जा रहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने निकाली आक्रोश रैली:निजीकरण के विरोध में कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी, बोले-निजीकरण करके रोजगार छीना जा रहा

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने निकाली आक्रोश रैली:निजीकरण के विरोध में कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी, बोले-निजीकरण करके रोजगार छीना जा रहा

सीकर : निजीकरण के विरोध में प्रदेश में लगातार बिजली विभाग के कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। सीकर में भी आज बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आक्रोश रैली निकाली। रैली सबलपुरा में स्थित एसई ऑफिस से शुरू हुई। जो फतेहपुर रोड, मारू स्कूल, डाक बंगला होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। इस दौरान बिजली विभाग के कार्मिकों ने कलेक्टर मुकुल शर्मा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित ऊर्जा मंत्री और ऊर्जा विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा।

बिजली विभाग के कर्मचारी नेता राजकुमार भास्कर ने बताया- राजस्थान में सरकार के द्वारा अलग-अलग नाम से विद्युत विभाग के ठेके दिए जा रहे हैं। इसके विरोध में राजस्थान विद्युत संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के द्वारा विरोध जताया जा रहा है। यह निजीकरण कर्मचारी के हितों में नहीं है। इतना ही नहीं निजीकरण होने से जनता को भारी नुकसान होगा क्योंकि उन्हें थोड़े से काम के लिए भी मोटे पैसे देने होंगे।

बिजली विभाग के कामों के ठेके देने के चलते अब कर्मचारी बेरोजगार होते जा रहे हैं। विभाग की ओर से कार्यों को ठेके पर देकर कर्मचारी वर्ग को कमजोर किया जा रहा है। विद्युत विभाग के कर्मचारी विभाग और जनता दोनों की सेवा करना चाहते हैं लेकिन सरकार निजीकरण करके इस पर रोक लगाना चाह रही है। इसके साथ ही हमारी मांग है कि ओपीएस लागू किया जाए, विभाग में 50 हजार नए कर्मचारियों की भर्ती की जाए।

Related Articles