[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रोडवेज बस में मंगलसूत्र चोरी:बैग में रखे थे जेवरात, घर जाकर देखा तो चोरी का पता चला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रोडवेज बस में मंगलसूत्र चोरी:बैग में रखे थे जेवरात, घर जाकर देखा तो चोरी का पता चला

रोडवेज बस में मंगलसूत्र चोरी:बैग में रखे थे जेवरात, घर जाकर देखा तो चोरी का पता चला

झुंझुनूं : रोडवेज बस में एक महिला के बैग से सोने का मंगलसूत्र चोरी हो गया। महिला ने घर जाकर बैग संभाला तो घटना का पता चला। इस संबंध में पीड़ित की ओर से झुंझुनूं के गुढागौड़जी थाने में अज्ञात के खिलाफ शिकयत दी गई है।

बड़की ढाणी (गुढ़ागौड़जी) निवासी रोहिताश कुमार ने बताया कि वह और उसकी पुत्र वधु टाटिया बास टोल, जयपुर से रोडवेज बस से गुढागौड़जी आ रहे थे। पुत्रवधु के पास एक बैग था, जिसमें चार तोले का सोने का मंगलसूत्र था।

बैग को पुत्रवधु ने चालक के पीछे वाली सीट के पास साइड में रखा दिया था। सीट पर दो महिलाएं भी बैठी हुई थी। जिसमें एक उदयुपरवाटी और दूसरी गुढ़ागौड़जी उतर गई। उदयुपरवाटी तक बैग हमारे पास ही रखा हुआ था। उसके बाद किसी ने बैग को सीट के नीचे दबा दिया।​​​​​​​ गुढ़ागौड़जी आने पर हम उतरकर घर चले गए। घर जाकर बैग चेक किया तो उसमे रखा मंगलसूत्र गायब मिला। उसके बाद पीडित ने मंगलवार को गुढ़ागौड़जी थाने में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles