आधी रात लाठी-डंडों से लैस बदमाश घर में घुसे:हंगामा किया, युवक को पीटा; महिलाओं से की बदतमीजी
आधी रात लाठी-डंडों से लैस बदमाश घर में घुसे:हंगामा किया, युवक को पीटा; महिलाओं से की बदतमीजी

झुंझुनूं : झुंझुनूं में 26 नवंबर की रात लाठी-डंडे से लैस बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवक पर हमला किया। घटना का सीसीटीवी गुरुवार को सामने आया। मंगलवार रात 10.30 बजे 10 से ज्यादा बदमाश शहर के बाकरा रोड स्थित वार्ड 18 में ेक घर में घुस गए थे। सीसीटीवी में बदमाश लाठी-डंडों के साथ नजर आ रहे हैं।
बदमाशों ने जमकर हंगामा किया। मकान का गेट तोड़ दिया। घर के बाहर जमकर उत्पात मचाया। गाली-गलौज की। युवक के साथ मारपीट की। इस दौरान महिलाओं के भी चीखने-चिल्लाने की आवाज आती रही। घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है। परिवार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित नसीम ने बताया- मेरा बेटा हाशम अजय राजपूत के पिकअप ड्राइवर का काम करता है। वह मजदूरी के पैसे लाने गया था। वहां अजय राजपूत सहित अन्य युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज किया। फिर हाशम घर आ गया।
इसके बाद आरोपियों ने फोन पर गाली गलौज की। 26 नवंबर रात करीब साढ़े 10 बजे दो पिकअप में 20 से 30 लोग सवार होकर आए। जिसमें पवन राजपूत, सोनू राजपूत, राजू राजपूत, अजय राजपूत तथा अन्य लोग लाठी व सरियों के साथ हमारे घर में घुस गए और हमारे गेट दरवाजे तोड़ दिए।
मेरे बेटे हाशम को लाठी व सरियों के साथ मारपीट की। दाहिना पैर तोड़ दिया। शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं। हम लोगों को जान से मारने की धमकी देकर गए। नसीम ने बताया कि बदमाश रात भर घर के बाहर पिकअप व गाड़ियां दौड़ाते रहे। पुलिस को फोन भी किया, लेकिन वह नहीं आई।