[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं स्काउट गाइड मिनी जंबूरी 28 से जे.पी. जानू स्कूल खेल मैदान में बसा अस्थाई नगर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं स्काउट गाइड मिनी जंबूरी 28 से जे.पी. जानू स्कूल खेल मैदान में बसा अस्थाई नगर

स्काउट गाइड विधाओं की बिखेरेंगे झलक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली (मिनी जंबूरी) का आयोजन दिनांक 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक स्काउट गाइड व जे.पी. जानू स्कूल खेल मैदान में किया जा रहा है।

सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि मिनी जंबूरी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने जंबूरी स्थल का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मिनी जंबूरी में झुंझुनूं जिले के 140 स्कूलों के 15 00 से अधिक स्काउट गाइड स्काउट गाइड सहभागिता करेंगे तथा स्काउट गाइड के विभिन्न कौशल विधाओं, प्रदर्शनी, मार्च पास्ट, ड्रिल, लोक कला, लोक नृत्य, विचित्र वेशभूषा, साहसिक प्रदर्शन, नगर भ्रमण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली सहित विभिन्न विधाओं का जीवंत प्रदर्शन करेंगे। रैली के दौरान स्काउट्स गाइड्स को देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनने की प्रेरणा देते हुए उन्हें विभिन्न प्रकार के साहसिक कार्य जैसे कमांडो ब्रिज, मंकी ब्रिज, टायर टनल, टायर गन, शूटिंग, तीरंदाजी, क्रोलिंग, टायर चिमनी ,पेड़ पर चाय बनाने जैसी साहसिक गतिविधियों भी करवाई जाएगी।

महापुरुषों के नाम पर बसे नगर जिला मिनी जंबूरी में अलग-अलग ब्लॉक वार स्काउट गाइड को रखा जाएगा जो की विभिन्न महापुरुषों के नाम पर उनके नगर बसाए जा रहे हैं जिसमें सुभाष चंद्र बोस, जे.पी. जानू, पीरू सिंह, जुझार सिंह, महात्मा गांधी ,रानी लक्ष्मीबाई, मीराबाई चानू आदि 12 नगर बसाए गए हैं। जिला कमिश्नर शिरडी तो होगी प्रतियोगिताएं सीओ स्काउट महेश कलावत ने बताया कि इस पांच दिवसीय भव्य आयोजन के दौरान विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले ब्लॉक को डिस्ट्रिक चीफ कमिश्नर शील्ड से नवाजा जाएगा।

नवनिर्वाचित विधायक करेंगे मिनी जंबूरी का उद्घाटन
आयोजन समिति के सदस्य सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शाम 4:00 बजे जिला स्तरीय मिनी जंबूरी का उद्घाटन नवनिर्वाचित विधायक राजेंद्र भांबू के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलेक्टर रामावतार मीना की अध्यक्षता तथा अन्य जनप्रतिनिधी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के विशिष्ट आतिथ्य में यह भव्य आयोजन का शुभारंभ किया जाएगा।

Related Articles