अपार आईडी जनरेट के संबंध में हुई बैठक
अपार आईडी जनरेट के संबंध में हुई बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर विद्यार्थियों की अपार आईडी जनरेट करने की समीक्षा बैठक का आयोजन पंचायत समिति सभागार में किया गया । बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द सिंह राठौड़ ने बैठक में उपस्थित चूरू ब्लॉक के सभी निजी विद्यालयो के संस्था प्रधान और यू डाइस प्रभारीयो को 30 नवंबर तक सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों की अपार आईडी जनरेट करने के निर्देश दिए। समग्र शिक्षा चुरू के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक संतोष महर्षि ने अपार आईडी के महत्व को बताते हुए कहा कि सभी राजकीय व निजी विद्यालयो मे अध्यनरत विद्यार्थियों की संपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि को एक साथ रखने के उद्देश्य से ‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी’ के मद्देनज़र अपार का कार्य प्रारंभ किया गया इसके लिए प्रत्येक विद्यार्थी की 12 अंकों की एक यूनिक अपार आईडी यू डाइस पोर्टल के माध्यम से जेनरेट किया जाना है जो कि विद्यार्थी के जीवनपर्यंत यूनिक शैक्षणिक पहचान के रूप में उपयोग में ली जाएगी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमदत्त सारण ने सभी संस्था प्रधानो को अपार आईडी जनरेट की दैनिक मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देश दिए। हवा सिंह सहारण ने अपार आईडी जनरेट करने की प्रक्रिया के बारे मे जानकारी दी। आरपी विनय कुमार सोनी ने विद्यार्थियों के प्रोफ़ाइल संबंधी एसओ 2 व 3 फॉर्म की जानकारी दी। बैठक में आर पी श्याम सुंदर पुनिया, एमआईस राजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य किशन सैनी, जगदीश जांगिड़, सरिता शर्मा, मोतीलाल भाकर, सुशील प्रजापत आदि सहित ब्लॉक के सभी प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।