[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल विवाह रोकथाम को लेकर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल विवाह रोकथाम को लेकर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल विवाह रोकथाम को लेकर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चुरु : जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांधी ग्राम रामसरा की राउमावि बालिका के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार ब्यास की देखरेख में बाल विवाह रोकथाम को लेकर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया। शिविर एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति जिला अध्यक्ष सिवील राईट सोसायटी चुरु ने बच्चों को बाल विवाह रोकथाम, संस्कारित शिक्षा, बालश्रम व बच्चों के सर्वांगीण विकास सहित विधिक की जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत घणों रे सुरंगोंओ बो सुरंगों घणों म्हारो घणों सुरंगों गांव जकरों रो रामसरा है नांव, स्वरचित कविता से की । उन्होंने बच्चों से कहा कि सबसे पहले विश्वास उसके बाद प्रयास उसके बाद मेहनत और अभ्यास ये सफलता का सुत्र है उन्होंने बच्चों से कहा तनाव मुक्त होकर पढ़ने के साथ ही आदर्श बालक के रुप में शाला आने की प्रेरणा दी। प्रश्नता सफलता की प्रथम सिढी है स्वस्थ रहो मस्त रहो पढ़ते रहो आगे बढ़ते रहो की प्रेरणा से पढ़ने की सलाह देते हुए याददाश्ता बढ़ाने के लिए,दुध दही के अभाव की पुर्ति के लिए, सुस्वास्थ्य के लिए अंकुरित अनाज को भोजन को भोजन में शामिल करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों को प्रातः जल्दी उठकर पढ़ने और रोजाना घर पर चार घंटे हर बालक बालिकाओं को पढ़कर शाला आने का स्वैच्छिक संकल्प दिलाया।

उन्होंने डाक्टर घासी राम वर्मा, स्वामी विवेकानंद, स्वामी केशवानंद, स्वामी गोपाल दास, एपीजे अब्दुल कलाम, बाबा साहेब डॉ भिमराव अम्बेडकर सहित महापुरुष की जिवनी से प्रेरणा लेकर अभावों को ताकत बनकर आगे बढ़ने उद्धरण दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्रधान राजवीर सिंह ने की उन्होंने बच्चों से अनुशासन और बुजुर्गो के आशीर्वाद से आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए आगंतुकों सम्मान किया। कार्यक्रम में विनोद कुमार भाकर, राजेश कुमार प्रजापत, शुभम् दाधिच, कल्पना प्रजापत, कमला देवी, सुश्री शालिनी ने सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती राकेश फगेडीया ने किया।

Related Articles