[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लीखवा में मनाया संविधान दिवस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लीखवा में मनाया संविधान दिवस

लीखवा में मनाया संविधान दिवस

लिखवा : आज गांव लिखवा में संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया संविधान निर्माता डॉक्टर बी आर अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम में सूरजभान रेवाड़िया, सुभाष चंद्र रेवाड़िया, मनोज सिंघल, अंकित रेवाड़िया, रमेश कुमार छाछिया, अनिल सजलानिया, अमित रेवाड़िया, कपिल रेवाड़िया, देशबंधु रेवाड़िया, अंबिका रेवा, सारजू रेवा एवं काफी लोग एकत्रित हुए। कार्यक्रम का संचालन भीम आर्मी अध्यक्ष पिलानी प्रो चेतराम लीखवा द्वारा किया गया और उन्होंने बताया की संविधान में सभी समाज का हित निहित है और संविधान और बाबा साहेब के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।

Related Articles