हाई कोर्ट के जज ने सीतसर बालाजी के दर्शन किये
हाई कोर्ट के जज ने सीतसर बालाजी के दर्शन किये

झुंझुनूं : निकटवर्ती सीतसर गांव स्थित सीतसर बालाजी धाम मे मंगलवार को राजस्थान हाई कोर्ट के जज आर के राका ने सीतसर बालाजी के दर्शन कर बालाजी महाराज के धोक लगाई जज साहब परिवार सहित सीतसर बालाजी मन्दिर आये थे। इस अवसर पर मन्दिर के महंत पुष्कर लाल पारीक ने जज साहब को फुल माला पहनाकर उनका स्वागत किया स्वागत के दौरान मन्दिर के कार्यकर्तागण बाबू लाल पंसारी, कैलाश चन्द्र जांगिड़ झुंझुनूं इंजीनियर रवि पारीक, उम्मेद सिंह भालोटिया, विकास पारीक, केतन सैनी, अंकित शर्मा, नरेंद्र सिंह भाम्भू, अंकित दुलाड़, नरेंद्र मीणा, हरी राम बुढ़ानिया, नरेन्द्र काँसुजिया, संजू श्योकरण कुमावत आदि उपस्थित थे।