मेडिकल स्टोर के सामने से बाइक चोरी:सीसीटीवी में कैद वारदात, कोतवाली थाने में मामला दर्ज
मेडिकल स्टोर के सामने से बाइक चोरी:सीसीटीवी में कैद वारदात, कोतवाली थाने में मामला दर्ज

नीमकाथाना : नीमकाथाना में दिनदहाड़े करणी मेडिकल स्टोर के सामने खड़ी बाइक चोर ने चोरी कर ली। वारदात का वीडियो मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार माहावा निवासी सुनील वर्मा शांति अस्पताल में एक नर्सिंगकर्मी है, सुबह अस्पताल में ड्यूटी के लिए बाइक लेकर आया और करनी मेडिकल स्टोर के सामने बाइक खड़ी कर दी। शाम करीब 4 बजे एक व्यक्ति आया और बाइक को लेकर फरार हो गया। घटना का पता उस समय लगा जब सुनील ड्यूटी खत्म कर अपने घर जाने के लिए अस्पताल से बाहर निकाला तो उसकी गाड़ी नहीं मिली। आसपास में काफी तलाश किया लेकिन गाड़ी का कोई पता नहीं चला। बाद में मेडिकल स्टोर पर लगे कैमरे चेक किए गए, जिसमें एक व्यक्ति बाइक ले जाता हुआ नजर आया। पीड़ित ने बाइक चोरी की कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।