[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ से अस्पताल में राष्ट्रीय नेत्रदान शिविर:सामाजिक संगठनों ने आमजन को किया जागरूक, हाथों में तख्तियां लेकर दी जानकारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ से अस्पताल में राष्ट्रीय नेत्रदान शिविर:सामाजिक संगठनों ने आमजन को किया जागरूक, हाथों में तख्तियां लेकर दी जानकारी

सुजानगढ़ से अस्पताल में राष्ट्रीय नेत्रदान शिविर:सामाजिक संगठनों ने आमजन को किया जागरूक, हाथों में तख्तियां लेकर दी जानकारी

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया हॉस्पिटल में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा (25 अगस्त से 8 सितम्बर) मनाया गया। जिसमें नेत्रदान को लेकर जन-जागरूकता फैलाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अच्छे कार्य से जोड़ने का मकसद रहा। पखवाड़े के आखिरी दिन लोगों ने हाथों में तख्तियां लिए नेत्रदान–महादान, आपकी दो आँखें, किसी की रोशनी, “मृत्यु के बाद भी नेत्रदान करें” जैसे नारे लगाकर आमजन को प्रेरित किया। साथ ही जगह-जगह लोगों को पेम्पलेट भी वितरित किए गए, जिनमें नेत्रदान प्रक्रिया और उसके लाभ के बारे में जानकारी दी गई।

इस दौरान संबोधित करते हुए नेत्र विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में लाखों लोग कॉर्नियल अंधत्व से पीड़ित हैं, जिन्हें केवल नेत्र प्रत्यारोपण से ही दृष्टि मिल सकती है। इसलिए नेत्रदान को बढ़ावा देना जरूरी है। इस अवसर पर पीएमओ डॉ. पुरुषोत्तम करवा, टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम सुन्दर स्वर्णकार, डॉ. विजय बगड़िया, डॉ. नाथूराम प्रजापत, डॉ लक्ष्मण बेनीवाल, नर्सिंग ऑफिसर बजरंग वर्मा, रणजीत डाबरिया आदि मौजूद रहे।

Related Articles