[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ पुलिया : निर्माण तोड़ने के विरोध में धरना जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

नवलगढ़ पुलिया : निर्माण तोड़ने के विरोध में धरना जारी

नवलगढ़ पुलिया : निर्माण तोड़ने के विरोध में धरना जारी

सीकर : नवलगढ़ पुलिया प्रोजेक्ट को लेकर तोड़े गए निर्माण के विरोध में रविवार को पांचवें दिन भी धरना जारी रहा। इस बीच प्रभावित लोगों ने मुआवजा व पुनर्वास संघर्ष समिति का गठन किया है। इसमें मकान मालिक, दुकानदार व थड़ी वाले लोग शामिल हैं। संघर्ष समिति के अनुसार जब तक निर्वासित किए गए परिवारों, दुकानदारों सहित हाथ ठेले वालों को उचित मुआवजा व पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की जाएगी, तब तक संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

समिति के लोगों ने बताया कि पट्टेशुदा मकानों और दुकानों को उजाड़ने के विरोध में सोमवार को कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में सिविल रिट पिटीशन दायर की गई है। इस बीच संघर्ष समिति ने दावा किया है कि धरने को सीकर व्यापार महासंघ, उदय सेवा संस्थान, किसान यूनियन, सनातन संस्थान, हेल्थ एंड हैपीनेश फाउंडेशन सहित कई संगठनों ने समर्थन दिया है। इधर, पुलिया के नीचे थड़ी लगाने वाले लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्हें नगर परिषद ने जगह उपलब्ध नहीं कराई। इससे कई परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्हें ठेला लगाने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाए।

Related Articles