[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोसल में जमीन खरीद कर बनवा रहे हैं 50 बेड का अस्पताल, 8 करोड़ रुपए देंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

लोसल में जमीन खरीद कर बनवा रहे हैं 50 बेड का अस्पताल, 8 करोड़ रुपए देंगे

लोसल में जमीन खरीद कर बनवा रहे हैं 50 बेड का अस्पताल, 8 करोड़ रुपए देंगे

लोसल : सीकर लोसल कस्बे में जल्द ही 50 बेड का अस्पताल तैयार हो जाएगा। लोसल के भामाशाह आरपी पंसारी 8 करोड़ रुपए से इसका निर्माण करवा रहे हैं। भवन सीएचसी परिसर के पास ही 25 हजार वर्ग फीट में बन रहा है। दरअसल, लोसल अस्पताल 30 बेड से क्रमोन्नत होकर 50 बेड स्वीकृत हुआ। लेकिन विभाग के पास जगह उपलब्ध नहीं होने से सुविधाओं का विस्तार करना संभव नही था। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने लोसल के भामाशाह और कारोबारी आरपी पंसारी से संपर्क किया। उनसे 50 बेड की सुविधाओं को शुरू करने के लिए कुछ निर्माण कार्य कराने को कहा। लेकिन पंसारी ने पुरानी बिल्डिंग में निर्माण कराने से मना कर दिया। कहा कि 10 साल बाद फिर ऐसी ही समस्या आएगी। इसलिए अभी से नया भवन बनाने के बारे में सोचे।

ताकि भविष्य में परेशानी नहीं हो। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को भवन बनाने का भरोसा दिलाया। सरकार से अनुमति मिलने के बाद जमीन खरीदी और निर्माण कार्य शुरू कराया। 6 महीने बाद भवन बनकर तैयार हो जाएगा। उसके बाद अस्पताल प्रशासन को हैंड ओवर करेंगे। पंसारी आदित्य बिरला ग्रुप में एसोसिएट और चार्टेंड अकाउंटेंट हैं। भवन निर्माण कार्य खुद अपने सुपरविजन में करवा रहे है। अस्पताल के लिए नया भवन बनाने के लिए विभाग के पर्याप्त जगह नहीं थी। इसलिए भामाशाह ने 4 हजार वर्ग जमीन पड़ोसी लोगों से खरीदी।

जमीन खरीदने के लिए तीन करोड़ रुपये खर्च किए। अब अस्पताल भवन में 25 हजार वर्ग में बन रहा है। 30 से ज्यादा गांव ढाणियों को मिलेगा फायदा, सुविधाएं बढ़ेगी : लोसल के अस्पताल में 50 बेड की सुविधाएं शुरू होने से लोसल सहित 30 से ज्यादा गांव ढाणियों के लोगों को फायदा होगा।नया भवन बनने के बाद ऑपरेशन जैसी सुविधाएं भी मुहैया होगी। ओपीडी अलग से रहेगी। लैब भी अलग-अलग होगी। निर्माण के दौरान चिकित्सा से जुड़ी हर सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।

पुराने सीएचसी भवन में पर्याप्त सुविधाएं नहीं थी। गंभीर मरीजों को सीकर और जयपुर रेफर करना पड़ता था। अस्पताल में आपरेशन थिएटर को बंद देखकर काफी तकलीफ हुई। उसी दौरान लोसल के इस अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाने का मन बनाया। अब भवन बनवा रहे है। इसके बनने के बाद मरीजों को यहीं पर विभिन्न तरह की सुविधाएं मिलेगी।– आरपी पंसारी, भामाशाह

Related Articles