सड़क की बराबर सफाई नहीं करने का आरोप:वार्डवासियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया- बोले – दिनभर धूल उड़ती है, रहना मुश्किल हुआ
सड़क की बराबर सफाई नहीं करने का आरोप:वार्डवासियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया- बोले - दिनभर धूल उड़ती है, रहना मुश्किल हुआ

झुंझुनूं : धूल मिट्टी से परेशान झुंझुनूं शहर के पीपली चौक के स्थानीय लोगों ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। सड़क की बराबर साफ सफाई नहीं करने का आरोप लगाया। स्थानीय निवासी अब्दुल रहमान ने बताया कि पीपली चौक चौराहे से नवजीवन अस्पताल तक की सड़क की पिछले तीन महीने से बराबर साफ सफाई नहीं हुई है।
सड़क पर मिट्टी जम गई है। दिनभर वाहन गुजरते हैं। सड़क पर दिन भर धूल के गुबार ही नजर आ रहे हैं। मिट्टी उड़कर घर और दुकानों में आ रही है। रहना भी मुश्किल हो गया है। कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। दिनभर घुटन महसूस होती है। इसका नकारात्मक असर स्थानीय लोगों की सेहत पर पड़ रहा है।
धूल के कारण जुकाम, खांसी, एलर्जी, दमा जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि करीब तीन महीने से सड़क की बराबर साफ सफाई नहीं हुई है। पूर्व में स्थानीय लोगों द्वारा नगरपरिषद झुझुनूं के अधिकारियों को अवगत कराया गया था। फिर समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सड़क की बराबर साफ सफाई करवाकर परेशानी से छुटकारा दिलाने की मांग की। इस दौरान पूर्व पार्षद इकराम भाटी, मुबारिक अली,