[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

CBSE 10वीं-12वीं एग्जाम का टाइम टेबल घोषित:15 फरवरी से होंगे शुरू, 44 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

CBSE 10वीं-12वीं एग्जाम का टाइम टेबल घोषित:15 फरवरी से होंगे शुरू, 44 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

CBSE 10वीं-12वीं एग्जाम का टाइम टेबल घोषित:15 फरवरी से होंगे शुरू, 44 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

अजमेर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। इसमें करीब 44 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी। पहली बार डेट शीट परीक्षा शुरू होने से करीब 86 दिन पहले जारी की गई है। साथ ही परीक्षा-2024 की डेट शीट जारी करने की तिथि से तुलना करें तो एग्जाम-2025 के लिए डेट शीट 23 दिन पहले जारी की गई है।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के अनुसार- डेट शीट के मुताबिक दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल दिया गया है। कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तिथि को ध्यान में रखा गया है। प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले परीक्षाएं पूरी करने का प्रयास किया गया है। इससे विद्यार्थियों को बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं के लिए बेहतर समय प्रबंधन में मदद मिलेगी।

मूल्यांकन के दौरान सभी विषयों के शिक्षक एक साथ और अधिक समय तक स्कूल से दूर नहीं रहेंगे। 40 हजार से अधिक विषय संयोजनों को ध्यान में रखते हुए डेट शीट तैयार की गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक वि‌द्यार्थी द्वारा प्रस्तावित दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तिथि पर न हों।

Related Articles