सुजानगढ़ के जीएचएस कॉलेज में नशामुक्ति अभियान:नशामुक्ति शपथ ग्रहण कर निकाली रैली, प्राचार्य बोलीं- नशे का आदी पूरे समाज पर भी बोझ बन जाता है
सुजानगढ़ के जीएचएस कॉलेज में नशामुक्ति अभियान:नशामुक्ति शपथ ग्रहण कर निकाली रैली, प्राचार्य बोलीं- नशे का आदी पूरे समाज पर भी बोझ बन जाता है
सुजानगढ़ : बुधवार को जीएचएस राजकीय कॉलेज सुजानगढ़ में ‘नई किरण: नशा मुक्ति अभियान’ के तहत शपथ ग्रहण और नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य विनीता चौधरी ने विद्यार्थियों को नशा नहीं करने और नशा मुक्त भारत बनाने की सामूहिक शपथ दिलाई।
उन्होंने सभी प्रकार के नशों से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि नशा एक बुराई है जो हमारे जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति न केवल अपने परिवार बल्कि समाज पर भी बोझ बन जाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि नशा मुक्ति समाज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और यह सभी की जिम्मेदारी है कि समाज को नशे से मुक्त करने के लिए सक्रिय प्रयास किए जाएं।
शपथ ग्रहण के बाद प्रभारी हरिलाल जांगिड़ के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ के सदस्य, जिनमें डॉ. बीएस बैरवा, प्रमोद कुमार, डॉ. योगेश कुमार कल्ला, धन्नाराम जानू, प्रदीप कुमार जोशी, विजय सिंह, और दिव्या जांगिड़ शामिल थे। उसके साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों और उपस्थित लोगों को नशा मुक्त जीवन का महत्व समझाया गया। सभी ने इस अभियान को सफल बनाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।