[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पालनहार योजना में 534 लाभार्थियों ने नहीं करवाया सत्यापन:30 नवंबर आखिरी तिथि, नहीं करवाने पर बंद हो जाएगा लाभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

पालनहार योजना में 534 लाभार्थियों ने नहीं करवाया सत्यापन:30 नवंबर आखिरी तिथि, नहीं करवाने पर बंद हो जाएगा लाभ

पालनहार योजना में 534 लाभार्थियों ने नहीं करवाया सत्यापन:30 नवंबर आखिरी तिथि, नहीं करवाने पर बंद हो जाएगा लाभ

सरदारशहर : सरदारशहर में पालनहार योजना का शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 1932 लाभार्थी लाभ ले रहे है। जिसमें से 1398 लाभार्थियों ने तो सत्यापन करा लिया है जबकि 534 ऐसे लाभार्थी बचे है, जिन्होने योजना में सत्यापन नहीं करवाया है।

सहायक लेखाधिकारी मुकेश पुनिया ने बताया कि पालनहारों को योजना का लाभ सुचारू रखने के लिए साल 2024-25 का भौतिक सत्यापन जल्द ई-मित्र के माध्यम करना होगा। वार्षिक सत्यापन और लाभार्थी बच्चों का स्कूल में अध्ययनरत होने का नवीनीकरण करवाना अनिवार्य है। वार्षिक सत्यापन नहीं करवाने की स्थिति में जो पात्र 534 लाभार्थी है वो इस योजना से वंचित रह सकते है। सत्यापन 30 नवंबर तक करवाना होगा।

सहायक लेखा अधिकारी मुकेश पुनिया ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई पालनहार योजना अनाथ बच्चों को उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और पालन-पोषण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके उनका समर्थन करती है। पात्रता में अनाथ, जेल में बंद माता-पिता के बच्चे, विधवा माताएं, परित्यक्त या तलाकशुदा महिलाओं के बच्चे, विकलांग बच्चे, एड्स पीड़ितों के बच्चे शामिल है।

Related Articles