बीएलओ मतदाताओं को करें एसएसआर गतिविधियों के बारे में जागरूकः सिंघवी
रोल पर्यवेक्षक एवं संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र में किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की ली जानकारी, दिए निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : रोल पर्यवेक्षक एवं संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बुधवार को जिले के सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र में थिरपाली छोटी में बूथ संख्या 242 व 243 तथा चांदगोठी में बूथ संख्या 238 व 239 का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाएं देखी और फोटोयुक्त मतदाता सूचियां के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी लेकर निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त सिंघवी ने कहा कि बीएलओ फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को गतिविधियों के बारे में जागरूक करें तथा प्रत्येक पात्र वयस्क का मतदाता सूची में पंजीकरण करें। इसी के साथ सभी एसएसआर गतिविधियां समयबद्ध ढंग से संपादित हो। बीएलओ बूथ पर रहे और नए मतदाताओं को मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए आवेदन प्राप्त करें। प्रयास रहेगी कोई भी पात्र वयस्क मतदाता सूची में पंजीकरण से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन अप एवं एनवीएसपी पोर्टल के बारे में भी समुचित जानकारी दीजिए। मतदाताओं को एसएसआर गतिविधियों के दौरान आवश्यक सभी फार्मों की जानकारी दी जाए तथा उनसे आवेदन प्राप्त करते हुए आवेदनों का समुचित निस्तारण किया जाए। इसी के साथ मतदाता सूची में ब्लर या धुंधले फोटोज को भी दुरुस्त करें।
उन्होंने मतदान केन्द्र पर व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि मतदान केन्द्रों पर रैंप, पेयजल, शौचालय आदि समुचित उपलब्धता सुनिश्चित रहें।
इसी क्रम में संभागीय आयुक्त सिंघवी ने चांदगोठी में राउमावि का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी तथा विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षण व्यवस्था, खेलकूद गतिविधियों, सह -शैक्षिक गतिविधियों, बोर्ड परीक्षा की तैयारी, पाठ्यक्रम आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्टाफ से कहा कि बच्चों को कैरियर गाइडेंस दे और एक मेंटर के तौर पर काम करें। शिक्षक -छात्र गतिविधियों को बढ़ावा दे ताकि बच्चों को कैरियर चुनाव में मदद मिल सके।
इस अवसर पर राजगढ़ एसडीएम मीनू वर्मा, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, हमीरवास नायब तहसीलदार मोहर सिंह मीणा एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।