बास्केटबॉल प्रतियोगिता में ग्रामीण महिला कॉलेज विजेता:22 स्कोर के अंतर से लक्ष्मणगढ़ को हराया, वक्ता बोले- खेलों में भी नाम रोशन कर रही बेटियां
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में ग्रामीण महिला कॉलेज विजेता:22 स्कोर के अंतर से लक्ष्मणगढ़ को हराया, वक्ता बोले- खेलों में भी नाम रोशन कर रही बेटियां

सीकर : सीकर के ग्रामीण महिला कॉलेज में चल रही इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2024 में ग्रामीण महिला कॉलेज की टीम विजेता रही है। महिला कॉलेज की टीम ने रघुनाथ बालिका कॉलेज, लक्ष्मणगढ़ की टीम को 22 स्कोर के अंतर से हरा कर जीत हासिल की।

महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ.सुभाग जाखड़ ने बताया- ग्रामीण महिला कॉलेज, शिवसिंहपुरा (सीकर) में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी विश्वविद्यालय की इंटर कॉलेज बॉस्केटबॉल (महिला) प्रतियोगिता 2024 का दिवसीय आयोजन मंगलवार को हुआ। इस प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज की 6 टीमों ने भाग लिया। आज फाइनल मुकाबला रघुनाथ बालिका कॉलेज व ग्रामीण महिला कॉलेज के बीच हुआ। जिसमें ग्रामीण महिला कॉलेज की टीम ने 53-31 के स्कोर से लक्ष्मणगढ़ की टीम को हरा कर विजेता बनी।

टीम के विजेता रहने पर कॉलेज प्रशासन की ओर से विजेता टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा- खेल हो या कोई कॉम्पिटिशन प्रतियोगिता बेटियां हर मामले में आगे रही हैं। शेखावाटी की बेटियां लगातार खेलों में भी जिले का नाम रोशन कर रही हैं। इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष झाबरमल, उपाध्यक्ष बलवीर सारण, सचिव डॉ. आरके सिंह, विद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशीला कुमारी सहित अनेक टीचर्स व छात्राएं मौजूद रहीं।