जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : चुड़ैला में स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी टूर्नामेंट पुरुष वर्ग 2024-25 का आगाज अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसका समापन 24 नवम्बर को होगा। जिसमें भारत के सभी चार जोनों से प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की चारों जोन की क्वार्टर फाइनल विजेता टीम ने भाग लिया है।
प्रेसिडेंट डॉ दवेंद्र सिंह ढुल ने अपना उद्बोधन देते हुए बताया कि यह जिम्मेदारी भारतीय विश्विद्यालय संघ द्वारा श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी को दी गई है यह इस सत्र की का यह तीसरा इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट आयोजित कराया जा रहा है जिसमें देश की चारों जोन की 16 क्वालिफाइड टीमें भाग ले रही है उन्होंने कहा कि जेजेटी यूनिवर्सिटी देश में एक ऐसी यूनिवर्सिटी है जिसके चीन में आयोजित एशियन खेलों में पांच खिलाड़ियों ने पदक जीते थे तथा दो खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से देश की राष्ट्रपति महोदया ने पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गायक गायक अरविंद कुमार, एम के मकराना और गायक विनू गौड़ ने खिलाड़ियों से परिचय किया गया इन सभी गायको द्वारा उद्घाटन अवसर पर एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुतियां देकर खिलाड़ियों का मनोरंजन किया गया तथा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम का संचालन आरती पंवारके तथा डॉ कंचन यादव द्वारा किया गया। प्रथम दिन सभी खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला और रोचक मुकाबले हुए।
आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार ने देशभर से आए सभी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ीयों, कोच एवं मैनेजर का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी। इस ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी पुरुष वर्ग टूर्नामेंट मे कल 16 टीमें पूरे भारतवर्ष से मुकाबला करेगी।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला ने मुंबई से जुड़ते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम ने हर्ष जताते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। था इस खेल आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। इस मौके पर एआईयू पर्यवेक्षक डॉ सुनील कुमार, कुलसचिव डॉ अजीत कुमार, मेंबर एडवाइजरी बोर्ड डॉ मधु गुप्ता, डॉ अंजू सिंह, डॉ राम दर्शन फोगाट, टेक्निकल डायरेक्टर मुनि जून, डॉ सुरजीत कौर, पीआरओ रामनिवास सोनी, डॉ अनिल कुमार, डॉ सुरेंद्र कुमार कपिल जानू एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्य उद्घाटन अवसर पर मौजूद थे।