यह व्यापार का नहीं बल्कि सेवा का स्थान हैं- राठौड़:डीबी अस्पताल में बनी केंटीन का पूर्व मंत्री राठौड़ ने किया उद्घाटन
यह व्यापार का नहीं बल्कि सेवा का स्थान हैं- राठौड़:डीबी अस्पताल में बनी केंटीन का पूर्व मंत्री राठौड़ ने किया उद्घाटन
चूरू : चूरू मेडिकल कॉलेज से संबद्ध डीबी अस्पताल में मंगलवार को नई कैंटीन का उद्घाटन पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने किया। इस कैंटीन का उद्देश्य अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना है। उद्घाटन के बाद, राठौड़ ने कैंटीन का जायजा लिया और संचालक से भोजन की गुणवत्ता तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर कैंटीन स्टाफ ने पूर्व मंत्री राठौड़ और विधायक हरलाल सहारण का साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया।
राठौड़ ने कहा कि इस कैंटीन से रोगियों और उनके अटेंडरों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए कैंटीन की ओर से रजाई और गद्दों की भी व्यवस्था की गई है, जिससे मरीजों को राहत मिलेगी। पूर्व मंत्री ने कैंटीन संचालक को भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि अस्पताल व्यापार का स्थान नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम है। पीड़ित मानव की सेवा करना ही सबसे बड़ा मानव धर्म है। कार्यक्रम के दौरान, राठौड़ ने गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार को बधाई दी।
विधायक हरलाल सहारण ने कैंटीन संचालक अजय सिंह को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, पदम सिंह राठौड़, मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. रमाकांत वर्मा, कार्यवाहक अस्पताल अधीक्षक डॉ. इदरीश खान, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आरिफ खान, डॉ. संदीप कुल्हरी, डॉ. रतन अग्रवाल सहित कई डॉक्टर और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2013487


