[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चुड़ीना नदी से बजरी खनन करते 3 गिरफ्तार:200 टन बजरी जब्त की, पचेरीकलां पुलिस और खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

चुड़ीना नदी से बजरी खनन करते 3 गिरफ्तार:200 टन बजरी जब्त की, पचेरीकलां पुलिस और खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की

चुड़ीना नदी से बजरी खनन करते 3 गिरफ्तार:200 टन बजरी जब्त की, पचेरीकलां पुलिस और खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की

पचेरीकलां : पचेरीकलां पुलिस ने बजरी का अवैध खनन करने पर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 200 टन बजरी जब्त की है। पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने सीमावर्ती गांव चुड़ीना में संयुक्त रूप से कार्रवाई की है।

थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि खनिज सतर्कता कार्यदेशक बृजमोहन सिहाग की रिपोर्ट पर कलेक्टर द्वारा गठित टीम ने अवैध बजरी के स्टॉक करने पर कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चुड़ीना गांव की नदी में अवैध बजरी का खनन किया जा रहा है। इस पर नायब तहसीलदार बुहाना, खनिज विभाग व पुलिस की टीमों की ओर से दबिश दी गई। इस दौरान मौके पर बजरी का खनन कर 200 टन बजरी का स्टॉक पाया गया। जिस पर कार्रवाई करने पहुंची टीमों ने जानकारी जुटाई तो तीन व्यक्तियों द्वारा बजरी का खनन करना पाया गया।

पुलिस ने बजरी का खनन कर स्टॉक करने पर कांकड़ा निवासी राजकुमार उर्फ लीलू पुत्र गंगा सिंह, चुड़ीना निवासी सत्यवीर पुत्र नंदराम जांगिड़ और नांगलकाठा निवासी मनोज उर्फ कृष्ण पुत्र राजेंद्र अहीर को गिरफ्तार किया है। चुड़ीना नदी में अवैध खनन को रोकने के दौरान पूर्व में भी खनन माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर चुके है।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है और नदी में होने वाले अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने को लेकर पुलिस की ओर से निगरानी की जा रही है। चुड़ीना नदी क्षेत्र हरियाणा से सटा होने के कारण यहां अवैध बजरी का खनन कर हरियाणा में सप्लाई की जाती है। जब पुलिस व खनिज विभाग की टीमें कार्रवाई के लिए जाती है तो खनन से जुड़े लोग हरियाणा की ओर फरार हो जाते है।

थानाधिकारी ने बताया कि खनन पर रोक लगाने को लेकर प्रभावी गश्त कर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम में थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव, एएसआई फतेह सिंह, कॉन्स्टेबल कैलाश कुमार, सत्यराज आदि शामिल थे।

Related Articles