झुंझुनूं : अलवर सासंद महंत बालकनाथ का पिलानी पहुंचने पर किया स्वागत
अलवर सासंद महंत बालकनाथ का पिलानी पहुंचने पर किया स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : भाजपा द्वारा आयोजित जन आक्रोश महासभा में अलवर सांसद महंत बालक नाथ के पिलानी आगमन पर सीएलआर सर्किल पर भाजपा नेता एडवोकेट ईशान मिश्रा के नेतृत्व में स्वागत किया गया।इस मौके पर पिलानी विधानसभ अध्यक्ष अनिल पायल , ने माला पहनाकर स्वागत किया सैकड़ो युवाओं ने नारेबाजी करते हुए महंत बालकनाथ का आदर सत्कार किया।
इस पिलानी विधानयुवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पंकज व्यास राजेन्द्र सिंह संजय लांबा, अभिषेक प्रजापत, विक्की तंवर, निखिल सैनी, राधेश्याम गोदारा, पवन जाट, मीनू बागड़ी काफी संख्या में युवा मौजूद थे।