सरदारशहर : खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य घोषित होने के बाद सहकारिता विभाग और राजफैड ने प्रदेशभर में मूंग की तुलाई शुरू कर दी है, जबकि मूंगफली की तुलाई 18 नवम्बर, सोमवार से शुरू होगी। चूरू, सरदारशहर, सुजानगढ़, रतनगढ़, सादूलपुर, बीदासर, तारानगर सहित अन्य क्षेत्रों में तुलाई सुबह 9:15 से शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगी।
चूरू को-ऑपरेटिव विभाग की डिप्टी रजिस्ट्रार विभा खेतान ने बताया कि प्रदेशभर में कुल 873 खरीद केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें चूरू जिले में 9 केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस बार मूंग की समर्थन मूल्य (एमएसपी) 8682 रुपए प्रति क्विंटल और मूंगफली की 6783 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है।
चूरू जिले में सबसे ज्यादा मूंगफली की तुलाई सरदारशहर और सुजानगढ़ में की जाएगी, जबकि अन्य केंद्रों पर तुलाई का आंकड़ा अपेक्षाकृत कम होगा।