संस्कार केंद्र के 250 विद्यार्थियों को वितरित की ड्रेस
संस्कार केंद्र के 250 विद्यार्थियों को वितरित की ड्रेस

चूरू : आदर्श विद्या मंदिर में रविवार को संस्कार केंद्र के विद्यार्थियों को ड्रेस वितरित की गई। प्रधानाचार्य किशनलाल सैनी ने बताया कि चूरू नागरिक परिषद कोलकाता की तरफ से सोती चेरिटेबल ट्रस्ट, रामप्रसाद सर्राफ के सहयोग से कार्यक्रम हुआ। भामाशाह बनवारी लाल सोती, फतेहचंद, प्रांत संस्कार केंद्र प्रमुख महीपाल प्रजापत, जिला व्यवस्थापक सुरेश सैनी, अध्यक्ष मदनलाल प्रजापत ने शहर में संचालित संस्कार केंद्रों के 250 विद्यार्थियों को ड्रेस वितरित की। इस दौरान भागीरथ शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापत, जिला सचिव त्रिविक्रम अपूर्वा, जगदीश सर्राफ, जगदीश नायक, चुन्नीलाल चौहान, विक्रम नाथावत, प्रभुदयाल प्रजापत आदि मौजूद रहे।