पैर फिसलने से चलती ट्रेन से गिरी महिला:इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम, भांजे के रिश्ते की बात करने जा रही थी
पैर फिसलने से चलती ट्रेन से गिरी महिला:इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम, भांजे के रिश्ते की बात करने जा रही थी

चूरू : चूरू रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम चलती ट्रेन से गिरकर एक महिला गंभीर घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
अस्पताल में महिला के परिजनों ने बताया कि डूंगरगढ़ के मोमासर बास निवासी रजनी (35) रविवार को डूंगरगढ़ से चूरू आई थी। जो अपने भांजे के रिश्ते की बात करने के लिए सीकर जाने वाली ट्रेन में फतेहपुर जा रही थी। इसी दौरान चूरू प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन से उसका पैर फिसल गया। प्लेटफार्म पर गिरने से उसके गंभीर चोट आयी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे निजी वाहन से तुरन्त गवर्नमेंट डीबी अस्पताल लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसका इलाज किया, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को डीबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। जहां सोमवार सुबह रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई होगी।