हवारीयान समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में संपन्न
हवारीयान समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर हवारीयान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि हाजी दाऊद बहलिम विशिष्ट अतिथि हाजी अबरार तुगलक, कासम चौहान, फिरोज बेहलीम, तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी मास्टर उमरदीन सैयद द्वारा की गई इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर एम एम शेख सचिव अमजद तुगलक एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर एम ए शेख ने भी अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम में 40 छात्र-छात्राओं 20 सेवानिवृत कर्मचारी 7 सेवारत कर्मचारियों तथा पांच सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
संस्था अध्यक्ष डॉ एम एम शेख ने अपनी उद्बोधन में कहा कि समाज के युवाओं को ईमानदारी मेहनत सकारात्मक सोच से आगे बढ़ना चाहिए साथ ही संस्था द्वारा भविष्य में बनने वाले गेस्ट हाउस निर्माण पर समाज के लोगों से सहयोग की अपील की एवं अपने विचार व्यक्त किया संस्था के सचिव अमजद तुगलक ने संस्था के उद्देश्यों एवं भावी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर एम ए शेख ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने विचार व्यक्ति के इस अवसर पर असलम खोखर, पार्षद शकील खिलजी, रक्तबीर अमजद तुगलक आदि का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में खालीद तुगलक ,सलीम तुगलक, निसार खिलजी ,बिलाल तुगलक, इकबाल खिलजी, हसनैन खिलजी, जमील खिलजी, रशीद खिलजी, अबू बकर बेहलिम, अजीज बेहलिम, आफताब शेख ,अब्दुल वाहिद खिलजी, मास्टर समसुद्दीन, फारूक चंदेल, आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन रफीक बेहलीम द्वारा किया गया।