सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज को मिले प्राथमिकता:मनोनित पार्षद ने खून से सीएम को लिखा मांग पत्र
सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज को मिले प्राथमिकता:मनोनित पार्षद ने खून से सीएम को लिखा मांग पत्र

चूरू : सफाई कर्मचारी भर्ती को लेकर बुधवार शाम मित्र समाज एकता अधिकार मंच ने वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग की। इसे लेकर मनोनित पार्षद ने खून से सीएम को मांग पत्र लिखा है।
मंच के संयोजक राकेश पंवार ने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता जो सरकार ने लगा रखी है। उसको खारिज करते हुए बुधवार को मनोनीत पार्षद अशोक पंवार ने अपने खून से प्रदेश के सीएम को पत्र लिखकर मांग की है की सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में सिर्फ और सिर्फ वाल्मीकि समाज के ही आवेदनकर्ता को ही पात्र माने।
वाल्मीकि समाज के जाति प्रमाण पत्र को अनुभव प्रमाण पत्र मानते हुए इस भर्ती में वाल्मीकि समाज को शत प्रतिशत प्राथमिकता दी जाए। क्योंकि सफाई का कार्य तथा सीवरेज का कार्य परंपरागत सफाई कामगार समाज वाल्मीकियों के द्वारा ही किया जाता है। चाहे वह कोरोनाकाल हो या फिर कोई अन्य संक्रमण काल हो सफाई का कार्य सिर्फ और सिर्फ वाल्मीकि समाज के द्वारा ही किया जाता है।
इस मौके पर संदीप वाल्मीकि, प्रीत चांवरिया, आकाश चंदेलिया, अभिषेक पंवार, सुशील पंवार, सुनीता देवी, कुसुम, लक्ष्मी देवी व शाहीद आदि मौजूद थे।