[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रिश्तों का कत्ल:पिता के मामा ने पांच साल के मासूम का अपहरण कर हत्या की, शव पेड़ से बांधा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रिश्तों का कत्ल:पिता के मामा ने पांच साल के मासूम का अपहरण कर हत्या की, शव पेड़ से बांधा

रिश्तों का कत्ल:पिता के मामा ने पांच साल के मासूम का अपहरण कर हत्या की, शव पेड़ से बांधा

जयपुर : कानोता के जामड़ोली से मंगलवार को गुम हुए 5 साल के अंकुश मीणा का बुधवार को बल्लूपुरा के जंगल में पेड़ से बंधा शव मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। संभवत: गला दबाकर हत्या के बाद शव को पेड़ से बांधा गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस ने मामले में मृतक अंकुश के पिता आशीष के मामा प्रसादी लाल मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है, क्योंकि मंगलवार को अंकुश को आखिरी बार प्रसादी लाल के साथ ही देखा गया था। प्रसादी लाल ने हत्या करने की बात क​बूली है, लेकिन इसमें कौन-कौन शामिल है, इसके लिए पूछताछ कर तस्दीक कर रही है।

डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आशीष मीणा ने मंगलवार रात करीब 8 बजे पांच साल के बेटे अंकुश के गुम होने की सूचना दी थी। जिस पर मु​कदमा दर्ज कर तलाश शुरू की तो बुधवार दोपहर बाद बल्लूपुरा जंगल में एक पेड़ से बंधा शव मिला।

आशीष मूलत: दौसा स्थित कोलवा के रहने वाले हैं और जामड़ोली स्थित चंदा नगर में परिवार सहित रहकर जगतपुरा में लोहे की दुकान चलाते हैं। उनके दो बेटे मनसुख व अंकुश थे। मंगलवार दोपहर दोनों अन्य बच्चों के साथ खेल रहे थे। इस दौरान सभी बच्चे घर में चले गए और अंकुश अकेला बाहर खेल रहा था, तभी गुम हो गया। मां का कॉल आया तो वह घर पहुंचे और आस-पास की कॉलोनियों में तलाशा। उसके बाद पुलिस को सूचना दी।

मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो तुरंत ही बस्सी एसीपी प्रोबेशनर आईपीएस विनय कुमार व कानोता एसएचओ उदय सिंह यादव के नेतृत्व में आधा दर्जन टीमों का गठन किया गया।

इस दौरान आस-पास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो अंकुश को आखिरी बार प्रसादी लाल के साथ देखने की बात सामने आई। पुलिस ने आशीष की पारि​वारिक हिस्ट्री खंगाली तो सामने आया कि पति-पत्नी के बीच विवाद की बात भी सामने आई। आशीष की पत्नी करीब एक सप्ताह से पत्नी भुसावर स्थित लालपुरा पीहर में रह रही है।

ऐसी क्रूरता क्यों? पांच साल के मासूम ने आखिर क्या बिगाड़ा

आरोपियों ने अंकुश की हत्या के बाद मुंह पर कपड़ा ओढ़ाकर शव को पेड़ पर बांध दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रसादी लाल उसके पिता का मामा होने के कारण घर आता-जाता रहता था। ऐसे में वह अंकुश को टॉफी दिलाने का झांसा देकर साथ ले गया। सवाल उठ रहे हैं कि आरोपी ने ऐसी क्रूरता क्योंकि, 5 साल के मासूम ने उनका क्या बिगाड़ा था।

हत्यारे ने गुमराह करने के लिए बच्चे की मां का ही नाम ले लिया

डीसीपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपी से प्रसादी लाल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अंकुश की हत्या करना कबूल कर ली, लेकिन इसमें आशीष की पत्नी का भी नाम ले लिया। ऐसे में उससे भी अनुसंधान किया जा रहा है। संभवत: आरोपी ने गुमराह करने के लिए आशीष और पत्नी के बीच चल रहे विवाद का फायदा उठाते हुए नाम लिया है। क्योंकि देर रात तक इस संबंध में पुलिस को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले। ऐसे पुलिस परिवार व रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है। डीसीपी गौतम खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रही है।

Related Articles