पति का निधन, खबर सुनकर पत्नी ने भी तोड़ा दम:रात को अचानक बिगड़ गई थी तबीयत; एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
पति का निधन, खबर सुनकर पत्नी ने भी तोड़ा दम:रात को अचानक बिगड़ गई थी तबीयत; एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

नवलगढ : झुंझुनूं में पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी ने एक मिनट बाद ही दम तोड़ दिया। इसके बाद एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। दरअसल, नवलगढ़ क्षेत्र के बुगाला गांव में रविवार रात 10:15 मिनट पर बुजुर्ग ने अंतिम सांस ली थी। यह खबर सुनते ही पत्नी की भी सांसें थम गईं।
जसवंत ने बताया-रविवार रात 10:15 बजे पिता फूलचंद बधालिया (65) का निधन हो गया। यह बात जब मां लिछमा देवी (64) को पता चली तो सदमे में उन्होंने ने भी दम तोड़ दिया। उनका विवाह 45 साल पहले हुआ था।
एक ही अर्थी पर निकाली अंतिम यात्रा
जसवंत ने बताया-रविवार की रात पिता को खाना खिलाने के बाद मां और छोटी बहन सुनीता को खाना खाने भेज दिया था। इस दौरान अचानक पिता की तबीयत बिगड़ गई थी। जब मां खाना खाकर लौटीं तब तक पिता का निधन हो चुका था। इस खबर को सुनते ही मां बेसुध हो गईं और उनका भी निधन हो गया। एक महीने से पिता को अस्थमा की समस्या थी। मां को करीब 3 साल पहले दिल का दौरा पड़ा था। सोमवार सुबह एक ही अर्थी पर गांव में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। इसके बाद एक ही चिता पर दोनों की अंत्येष्टि की गई।
जसवंत ने बताया कि वह अपने परिवार का इकलौता बेटा है और खेती करता है । उसकी चार बहनें संतोष, नानची, सरोज और सुनीता हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। उसके पिता फूलचंद 2019 में जलदाय विभाग से हेल्पर के पद से रिटायर हुए थे। तब से वे घर ही रहते थे। जसंवत की चार बेटी एकता, अलिसा, पंकज कुमारी, ऐश्वर्या और एक बेटा रविंद्र हैं।