[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में टंकी पर चढ़कर किरोड़ीलाल ने धरना खत्म कराया:SI भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर चढ़े थे 2 युवक, 20 मिनट तक समझाइश की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में टंकी पर चढ़कर किरोड़ीलाल ने धरना खत्म कराया:SI भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर चढ़े थे 2 युवक, 20 मिनट तक समझाइश की

जयपुर में टंकी पर चढ़कर किरोड़ीलाल ने धरना खत्म कराया:SI भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर चढ़े थे 2 युवक, 20 मिनट तक समझाइश की

जयपुर : जयपुर में SI-भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर दो दिन से पानी की टंकी पर चढ़े युवकों ने धरना खत्म कर दिया है। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के समझाने पर दोनों युवक उनके साथ नीचे उतर आए।

दरअसल, जयपुर के हिम्मत नगर की पानी की टंकी पर रविवार को दो युवक चढ़ गए थे। उन्होंने टंकी पर SI भर्ती रद्द करने की मांग व अन्य मुद्दों को लेकर बैनर भी लगाया था।

दो दिन तक प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश के बाद भी वे नीचे उतरने को तैयार नहीं हुए। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मंत्री किरोड़ीलाल मीणा छात्रों से बात करने पहुंचे।

पहले उन्होंने नीचे से ही माइक के जरिए उन्हें समझाने की कोशिश की। उसके बाद वे करीब एक बजे युवकों से बात करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़े। करीब 20 मिनट तक उन्होंने युवकों से समझाइश की और उन्हें लेकर नीचे उतरे।

5 तस्वीरों में देखें पूरा घटनाक्रम…

पहले किरोड़लाल ने नीचे से युवकों से बात करने की कोशिश भी की।
पहले किरोड़लाल ने नीचे से युवकों से बात करने की कोशिश भी की।
पानी की टंकी करीब 80 फीट ऊंची है। ऊपर चढ़े किरोड़ीलाल के प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने पांव भी छुए।
पानी की टंकी करीब 80 फीट ऊंची है। ऊपर चढ़े किरोड़ीलाल के प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने पांव भी छुए।
टंकी पर बैठकर किरोड़ीलाल मीणा ने युवकों से बातचीत की और उन्हें समझाया।
टंकी पर बैठकर किरोड़ीलाल मीणा ने युवकों से बातचीत की और उन्हें समझाया।
छात्रों को समझाकर धरना खत्म करवाने के बाद मंत्री किरोड़ीलाल मीणा व दोनों छात्रों को हाईड्रोलिक मशीन से नीचे उतारा गया।
छात्रों को समझाकर धरना खत्म करवाने के बाद मंत्री किरोड़ीलाल मीणा व दोनों छात्रों को हाईड्रोलिक मशीन से नीचे उतारा गया।
भर्ती रद्द करने की मांग कर रहे युवकों को टंकी से उतारने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया। उन्हें नारियल पानी पिलाया गया।
भर्ती रद्द करने की मांग कर रहे युवकों को टंकी से उतारने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया। उन्हें नारियल पानी पिलाया गया।

युवक बाेले- किरोड़ीलाल ने सीएम से मिलवाने का वादा किया

टंकी से उतरने के बाद एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे युवक विकास और लादूराम ने कहा कि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने हमारी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलवाने का आश्वासन दिया है। चुनाव के बाद सीएम के सामने अपनी मांग रखेंगे।

दरअसल, रविवार को दिन में 1 बजे लादूराम चौधरी और विकास विधूड़ी हिम्मत नगर स्थित पानी की टंकी पर दो बैनर लेकर चढ़ गए थे। एक बैनर में लिखा था- आखिर एसआई भर्ती रद्द क्यों नहीं? इसे पानी की टंकी पर टांग दिया था। दूसरे बैनर पर लिखा था- ध्यानाकर्षण सत्याग्रह। दोनों युवकों का कहना था कि एसआई भर्ती रद्द की जाए। साथ ही उनकी बात सीएम भजनलाल शर्मा से करवाई जाए।

मंत्रियों की कमेटी सौंप चुकी है रिपोर्ट, सीएम को करना है फैसला

सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती के रीव्यू को लेकर बनी मंत्रियों की कमेटी ने सीएम भजनलाल शर्मा को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। अब भर्ती रद्द करने अथवा नहीं करने पर फैसला सीएम के स्तर पर होगा। चुनाव के बाद इस पर फैसला हो सकता है। मंत्रियों की कमेटी ने फैक्ट के साथ रिपोर्ट और एक्सपर्ट की अलग-अलग राय भी दी है।

कमेटी के संयोजक और कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने भर्ती रद्द करने की सिफारिश से इनकार किया है। पटेल ने कहा- हमने तथ्यात्मक रिपोर्ट दी है। इस पर सरकार गंभीरता से विचार कर फैसला लेगी। अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।

Related Articles