जोधपुर ब्यूटीशियन हत्याकांड- आरोपी के घर से हथियार-केमिकल मिले:कभी चाकू तो कभी हथौड़े से हत्या करना बता रहा; पत्नी बोली-किसी से मर्डर कराने वाला था
जोधपुर ब्यूटीशियन हत्याकांड- आरोपी के घर से हथियार-केमिकल मिले:कभी चाकू तो कभी हथौड़े से हत्या करना बता रहा; पत्नी बोली-किसी से मर्डर कराने वाला था
जोधपुर : जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड का 13 दिन बाद भी खुलासा नहीं हो पाया है। मुख्य आरोपी बार-बार बयान बदल रहा है। वहीं वारदात में सहयोगी उसकी पत्नी के साथ भी बयान मेल नहीं खा रहे हैं। हालांकि सोमवार को आरोपी के घर से हथियार, नींद की गोलियां और केमिकल के कुछ डिब्बे बरामद हुए। उधर, अनीता के परिजन अब तक शव लेने के लिए राजी नहीं हुए हैं।
जोधपुर पश्चिम के डीसीपी राजर्षि राज ने बताया- आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी (42) और उसकी पत्नी अबेदा परवीन से पूछताछ जारी है। गुलामुद्दीन के बयान और मिले सुराग के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। मृतका के परिजन से भी बात कर रहे हैं ताकि जल्द पोस्टमॉर्टम करवाया जाए।
इन सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस
- अनीता के मर्डर का कारण और हत्या कैसे की गई?
- अनीता की हत्या से पहले उसके साथ क्या हुआ? उस रात गुलामुद्दीन के साथ कितने लोग थे?
- परिवार लगातार प्रॉपर्टी कारोबारी तैयब अंसारी पर हत्या का आरोप लगा रहा, उसकी इस हत्याकांड में क्या भूमिका है?
- हत्या के पीछे ब्लैकमेलिंग या प्रॉपर्टी विवाद का कोई एंगल तो नहीं?
आरोपी और उसकी पत्नी से अलग-अलग पूछताछ
पुलिस ने गुलामुद्दीन को सात दिन के रिमांड पर ले रखा है। पूछताछ के चार दिन बीत गए हैं। गुलामुद्दीन बार-बार बयान बदल रहा है। गुलामुद्दीन ने पहले मीट काटने वाले चाकू से हत्या करना बताया था। बाद में उसने सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या करना बताया। गुलामुद्दीन ने बताया कि अनीता को वीआईपी से मिलाने और अच्छा फायदा होने का झांसा दिया था। रात गुजारने के लिए कपड़े लेकर बुलाया था।
उसकी पत्नी अबेदा परवीन से पुलिस पूछताछ जारी है। दोनों को आमने-सामने और अलग-अलग बैठाकर बयान लिए जा रहे हैं। अबेदा का कहना है- गुलामुद्दीन किसी आदमी को बुलाकर हत्या कराने वाला था। ये बात उसने मुझे फोन पर बताई थी। तब मैं अपनी बहन के घर गई हुई थी।
केमिकल के खाली डिब्बे और नींद की दवा मिली
पुलिस सोमवार को आरोपी गुलामुद्दीन को उसके घर लेकर गई और जांच की। घर के हर सामान की तलाशी ली गई। एक कमरे से नींद की गोलियां और नशे के लिक्विड मिले हैं। कुछ केमिकल के डिब्बे भी मिले हैं। घर में खून का एक भी धब्बा नहीं मिला। संभावना है कि गुलामुद्दीन ने केमिकल के उपयोग से खून के धब्बों को साफ किया हो।
गड्ढे की हर एंगल से जांच
अनीता की हत्या के बाद शव के टुकड़े कर अलग-अलग बोरों में भरा गया था। पुलिस अधिकारियों ने गड्ढे की कई बार जांच की है। पुलिस ने सुराग ढूंढने के लिए गड्ढे की मिट्टी को भी छनवाया था। गुलामुद्दीन ने शव को गाड़ने से पहले उसमें काफी इत्र डाला था।
दरअसल, पुलिस को 30 अक्टूबर की रात को गुलामुद्दीन के घर के पास 10 फीट गहरे गड्ढे में 6 टुकड़ों में एक बोरे में भरी अनीता की लाश मिली थी।
पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती अनीता का परिवार
पुलिस के सामने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सबसे बड़ी चुनौती अनीता का परिवार बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि अनीता का परिवार जांच में किसी तरह से सहयोग नहीं कर रहा है। इस कारण न तो पोस्टमॉर्टम हुआ है और न ही परिवार के बयान हो पाए हैं। शव के टुकड़े 13 दिन से एम्स की मॉर्च्युरी में रखे हैं। शव से साक्ष्य खराब होने का भी खतरा मंडरा रहा है। मृतका का पति मनमोहन और अन्य परिजन का धरना कुड़ी तेजा मंदिर में चल रहा है।
पुलिस सात बार अनीता के परिजन को सफीना नोटिस दे चुकी है। पुलिस ने हर बार नोटिस धरना स्थल पर चस्पा किया है। परिजन मुआवजे, सीबीआई से जांच, हत्याकांड के सभी नामों का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं।