सिंघानिया विश्वविद्यालय में गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, दिल्ली के सहयोग से एनईपी ओरिएंटेशनऔर सेंसिटाइजेशन प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन
सिंघानिया विश्वविद्यालय में गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, दिल्ली के सहयोग से एनईपी ओरिएंटेशनऔर सेंसिटाइजेशन प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अयुब खान
पचेरी कलां : मंगलवार को सिंघानिया विश्वविद्यालय, पचेरी में एनईपी ओरिएंटेशनऔर सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम के तहत सफल शिक्षक प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रों के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वल्लित कर ईश वंदना से किया गया। इसके बाद कार्यक्रम की मुख्या अतिथि प्रोफेसर विमल राह, गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, दिल्ली ने संस्था के लगभग 21 शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किये। उन्होंने कहा की एनईपी ओरिएंटेशनऔर सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम सभी एमएमटीसी (मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र) द्वारा ऑनलाइन आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा सुविधाजनक आठ विषयों पर संवेदीकरण और अभिविन्यास प्रदान करना है। इसके पूरा होने पर प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र दिया जाता हैं| उन्होंने सिंघानिया विश्वविद्यालय को सारे शेखावटी में नम्बर 1 संस्था बनने की राह में अग्रसर होने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी संस्थाओ को किताबी ज्ञानों से बाहर निकल कर प्रैक्टिकल ज्ञान पर फोकस करने को कहा और कौशल विकास सम्बंधित पाठ्यक्रम चलाने की सलाह दी।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार (Retd. IAS) ने सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई दी और बताया मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को उन्नत शिक्षण पद्धतियों, शैक्षणिक उपकरणों और नेतृत्व कौशल से सशक्त बनाना है, जो छात्रों में शैक्षणिक उत्कृष्टता और समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक हैं। उन्हें यह बताते हुए हर्ष हो रहा हैं की संस्था के शिक्षक नियमित रूप से इस तरह के कार्यक्रमो से जुड़ रहे हैं और खुद को शिक्षा के क्षेत्र की हर तरह की गतिविधियों में अपडेट रख रहे हैं ,जो की एक सशक्त संस्था की निशानी हैं| विश्विद्यालय भी अपना पाठ्यक्रम एनईपी (NEP) की नई शिक्षा नीति के अनुसार चला रहा हैं और वो विभिन्न संस्थाओ के साथ अपने समझौता ज्ञापन (MOU)अनुबंध से यहाँ के आस-पास के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करवाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।
सम्मानित अतिथि साहित्यकार एवं शिक्षाविद डॉ राम निवास “मानव “ने भी शिक्षा को नई सोच, नए आयाम और नए अवसरों के अनुरूप डालने पर जोर दिया। उन्होंने डॉ मनोज कुमार के नेतृत्व में संस्था को आगे बढ़ने के लिए बधाई दी| कार्यक्रम के अंत में कैंपस डायरेक्टर प्रोफेसर पी एस जस्सल ने प्रोफेसर विमल राह का धन्यवाद किया और अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार की अगुवाई में संस्था को आगे तक ले जाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा वो आगे भी विश्वविद्यालय के स्टाफ को इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते रहेंगे।
डॉ प्रीती सेंगर ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों की तरफ से एनईपी ओरिएंटेशन और सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम के अनुभवों को साँझा किया। सिंघानिया विद्यालय के बच्चो ने शानदार राजस्थानी लोकगीत एवं हरयाणवी डांस प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार और अन्य अतिथियों ने समस्त स्टाफ की मौजूदगी में संस्था के ट्रांसपोर्ट के लिए 3 बसों का उद्घाटन भी किया।
इस अवसर पर संस्था के मुख्य वित् अधिकारी सुनील कुमार सोबती ,ओ एस डी संजीव ग्रोवर, उपकुलपति डॉ पवन कुमार त्रिपाठी, रजिस्ट्रार मोहमद इमरान हाशमी, डीन रिसर्च डॉ सुमेर सिंह, डीन ऐकडेमिक डॉ अलोक कुमार संस्था के सभी गणमान्य टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहें।