वायु सैनिक विधालय राजोता के विधार्थियों ने रचा इतिहास खेलकूद प्रतियोगिता में जिता गोल्ड मेडल
वायु सैनिक विधालय राजोता के विधार्थियों ने रचा इतिहास खेलकूद प्रतियोगिता में जिता गोल्ड मेडल

खेतड़ी : 10वीं ओपन नेशनल स्कूल खेल कूद प्रतियोगिता 2024 में वायु सैनिक विधालय राजोता के छात्र छात्राओं ने इतिहास रचते हुए 5 गोल्ड मेडल संस्था के नाम किये। विवेकानंद पब्लिक स्कूल मंड्रेला रोड़ चिड़ावा में आयोजित इंटर खेलकूद प्रतियोगिता व ताइक्वांडो में भाग लेते हुए गोल्ड मेडल जीतकर संस्था व अपना नाम रोशन करने पर विधालय परिवार द्वारा छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।अंडर 19 भार प्रतियोगिता 55 किली में खुशी कक्षा 11 ने गोल्ड मेडल,अंडर 19 भार प्रतियोगिता 50 किलो नेहा ने गोल्ड मेडल, अंडर 14 भार प्रतियोगिता 46 किलो में ग्रीक राजोरिया कक्षा 6 ने गोल्ड मेडल, अंडर 12 भार प्रतियोगिता 46 किलो में कक्षा 6 के दुष्यंत व प्रशांत सिंह ने अंडर 12 भार प्रतियोगिता 40 किलो में गोल्ड मेडल जीतकर संस्था का नाम रोशन किया वहीं ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विद्यालय की 2 छात्राओं ने बेल्ड प्रतियोगिता में रेड बेल्ट प्राप्त किया। विधालय के छात्र ग्रीक राजोरिया, प्रशांत सिंह व दुष्यंत का अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में नेशनल स्तर पर चयन होने पर सम्मान किया गया। इस मौके पर संस्था के निदेशक प्रताप सिंह सिहाग, सचिव रवि सिहाग, प्रधानाचार्य सविता सिहाग ने मिठाई खिलाकर आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर राजकुमार, योगेश कुमार, विक्रम सिहाग,हितेन्द्र तोगड़िया व कोच दीपक सहित विधालय स्टाफ मौजूद रहा।