90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को करवाया हवाई सफर
90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को करवाया हवाई सफर

खेतड़ी : शहीद रामकुमार सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानोता जाटान के सात मेघावी छात्रों जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे को विधालय स्टाफ के सौजन्य से प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र चेजारा के नेतृत्व में नई दिल्ली का शैक्षिक भ्रमण करवाया तथा दिल्ली से जयपुर तक की हवाई जहाज से यात्रा करवाई। प्रधानाचार्य चेजारा ने बताया की मेधावी छात्रों रिंकू कुमारी, देशराज, दिनेश, पवन, किस्मत, जतिन व नेहा को नई दिल्ली में इंडिया गेट, अक्षरधाम मंदिर, प्रधानमंत्री संग्रहालय, राष्ट्रपति भवन का भ्रमण करवाया तथा नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से जयपुर तक की हवाई यात्रा करवाई। इस मौके पर भ्रमण दल में स्टाफ सदस्यों संजय काजला, विनीत कुमार ढिल्लन, मंजू कुमारी, संजय वीर सिंह, वर्षा धाबाई, तेजाराम मीणा दिलीप कुमार नेहरा, गुरदयाल सिंह ढाका, सुमित्रा पुनिया, ओमलता देवी, सुनीता मीणा, सुनीता कुमारी व विमला देवी ने भी भाग लिया।