बस से उदयपुर गए अमराराम, बोले-रोडवेज को गर्त में धकेल रही है भाजपा सरकार
बस से उदयपुर गए अमराराम, बोले-रोडवेज को गर्त में धकेल रही है भाजपा सरकार

सीकर : सीकर चुनावी माहौल के बीच सीकर सांसद अमराराम राजस्थान रोडवेज की बस से उदयपुर रवाना हुए। इस सफर के दौरान उन्होंने रोडवेज की हालत बयां की। अमराराम ने कहा कि राजस्थान सरकार रोडवेज को लगातार गर्त में धकेलने का कार्य कर रही है। बीजेपी सरकार ने लोक परिवहन के नाम से यात्रियों की सुरक्षा के साथ तो खिलवाड़ करने व रोडवेज को भी बर्बाद करने की साजिशें की और ये ही प्रयास ये सरकार कर रही है। उन्होंने भास्कर को बताया कि 1993 में पहली बार विधायक बनने के बाद मैं सीकर से जयपुर तक बस में ही गया था। इसके बाद मैं ऑटो से विधानसभा गया तो गेट पर गार्ड ने मुझे रोक लिया था।