जोधपुर : जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस गुलामुद्दीन को 7 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि बड़ा सवाल अभी भी यही है कि क्या इस पूरे मामले में और भी कई किरदार शामिल थे या नहीं इनके जवाब ढूंढने अभी तक बाकी है।
जानकारी के अनुसार अब तक की पूछताछ में गुलामुद्दीन लूट के इरादे से हत्या करने की बात कह रहा है। अनीता को लूट के लिए गुलामुद्दीन ने नशे की ओवरडोज दे दी थी इसके चलते वह होश में नहीं आ पाई। इस पर उसने उसकी हत्या कर दी और बॉडी के टुकड़े घर के आगे गाढ़ दिए।
इधर इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अभी भी कोई जानकारी नहीं दे रही है। पुलिस अनुसंधान जारी होने की बात कह रही है लेकिन इस पूरी हत्या के मामले में कई पहलू अभी भी अनसुलझे हुए हैं। गुलामुद्दीन के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस यह मान रही है कि उसने लूट के इरादे से अनीता की हत्या की थी लेकिन पूरी जांच होने तक पुलिस गुलामुद्दीन के बयानों पर विश्वास नहीं कर रही है।
बता दे कि अनीता और गुलामुद्दीन दोनों एक दूसरे से संपर्क में थे और इसीलिए गुलामुद्दीन ने अनिता को मिलने के लिए बुलाया था। इसलिए अनीता रात को गुलामुद्दीन के घर पर ही रुकने वाली थी। इसके चलते गुलामुद्दीन ने अपनी पत्नी और बच्चों को उनकी बहन के घर भेज दिया था। इस दौरान अनीता अपने साथ घर से कपड़े भी लेकर आई थी और अनीता चौधरी अंतिम बार जिस सीसीटीवी कैमरे में ऑटो में बैठते हुए थैले के साथ नजर आई थी उसे थैले में अनीता रात के रुकने के लिए कपड़े भी लेकर गई थी।