झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में 1450 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद, झुंझुनूं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि अधिक भीड़ वाले मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को लंबी कतारों में प्रतीक्षा न करनी पड़े और मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके।
14 सहायक मतदान केंद्रों की सूची
1. पंचायत समिति, मध्य भाग, झुंझुनूं
2. परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, (प्राईमरी सेक्सन) झुंझुनूं, दायां भाग
3. राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, मध्य भाग, झुंझुनूं
4. जे.के. मोदी राजकीय बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, दायां मध्य भाग, झुंझुनूं
5. खेतान धर्मशाला, झुंझुनूं, दायां भाग
6. कार्यालय जिला परिषद्, मध्य भाग,झुंझुनूं
7. जे.बी. शाह गर्ल्स कॉलेज, दायां हिस्सा बायां भाग, झुंझुनूं
8. जे.बी. शाह गर्ल्स कॉलेज, बायां मध्य भाग, झुंझुनूं
9. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लाल पहाड़ी, दायां भाग, झुंझुनूं
10. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट), बांया मध्य भाग, झुंझुनूं
11. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट), दांया मध्य भाग, झुंझुनूं
12. दादा बाड़ी, दायां मध्य भाग, झुंझुनूं
13. जे.के मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, (उच्च प्राथमिक अनुभाग) झुंझुनूं, दायां भाग
14. शहीद जगदीश सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मध्य भाग, जय पहाड़ी