[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खुद प्रोग्राम किया तब मैं सोना था, अब मैं पीतल हो गया, कहीं दीन ईमान रहा ही नहीं : ओला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खुद प्रोग्राम किया तब मैं सोना था, अब मैं पीतल हो गया, कहीं दीन ईमान रहा ही नहीं : ओला

खुद प्रोग्राम किया तब मैं सोना था, अब मैं पीतल हो गया, कहीं दीन ईमान रहा ही नहीं : ओला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : मोहर्रम वाले चौक में शुक्रवार देर शाम को कांग्रेस उम्मीदवार अमित ओला की नुक्कड़ सभा हुई। सभा में झुंझुनूं सांसद बृजेंद्रसिंह ओला आसपा पार्टी के उम्मीदवार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव होने के तुरंत बाद आसपा उम्मीदवार मेरे घर पहुंचे और मुझे सांसद बनने की बधाई दी ओर कहा कि अमित ओला को अब विधायक बनाएंगे।

ओला ने कहा कि जिस सज्जन ने सबसे पहले मेरे घर पहुंच कर उपचुनाव लड़ने के लिए अमित ओला का नाम लिया उसी ने आज मेरे साथ धोखा किया है। कुछ समय पहले कस्बे की सोंथलिया स्कूल में इस शख्स ने एक बड़ा प्रोग्राम करवाया था जिसमें उन्होंने मेरी ओर से करवाए गए 68 विकास कार्य गिनवाए थे। ओला ने कहा की खुद ने प्रोग्राम किया तब तो मैं सोना था और अब मैं पीतल हो गया कहीं दीन ईमान रहा ही नहीं। उन्होंने कस्बे में अपनी ओर से करवाए गए विकास कार्यों भी गिनवाए और कहा कि आगे भी विकास कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर पर फतेहपुर विधायक हाकम अली खान, झुंझुनूं  प्रधान पुष्पा चाहर, नवलगढ़ के पूर्व विधायक राजकुमार शर्मा, पिलानी विधायक पीतराम सिंह काला, उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी, महेंद्र झाझड़िया व खलील बुडाना सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles