सीकर : घर के बाहर बैठे युवक से लोहे के सरियों से मारपीट कर किडनैप करने की कोशिश की गई। बदमाश युवक को धमकी देकर गए है। मामला सीकर के कोतवाली फतेहपुर थाना क्षेत्र का है।
संदीप कुमार (19) लक्ष्मीनाथ नगर कस्बा (फतेहपुर) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया- वह अपने घर के बाहर खाली प्लॉट में बैठा था। इस दौरान पांच लड़के बाइक लेकर आए। उन्होंने आते ही संदीप के साथ लोहे के सरियों से मारपीट करना शुरू कर दी। आरोपी बाइक पर संदीप को लेकर जाने लगे। युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग आ गए। तब युवक को आरोपी को छोड़कर भाग गए।
पुलिस को दी रिपोर्ट में युवक ने बताया- आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। घटना में युवक को काफी चोट आई हैं। मामले की जांच एएसआई मुलाराम कर रहे है।