जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : आगामी झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी के मद्देनजर गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान दिवस के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने मतदान प्रक्रिया को समय पर संपन्न कराने हेतु मॉक पोल से लेकर मतदान समाप्ति के बाद की गतिविधियों पर ध्यान देने की बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने कहा कि मतदान के दिन रिजर्व पार्टियों और तकनीकी कर्मचारियों को सतर्क रहना होगा, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या के तुरंत समाधान के लिए तत्परता दिखाई जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी स्थिति में तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र, रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव, नवलगढ एसडीएम जय सिंह सहित अन्य राजस्व अधिकारी भी उपस्थित रहे।