झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव : जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा व एसपी शरद चौधरी ने किया संवेदनशील मतदान केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा व एसपी शरद चौधरी ने कहा - भयमुक्त होकर मतदान करें मतदाता, प्रशासन की तरफ से व्यवस्थाएं चाक चौबंद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : आगामी 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मतदान की तैयारी के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा व पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने गुरुवार को झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
दोनों आला अधिकारियों ने महरमपुर, किशोरपुरा, किठाना, जोड़ियां, सुल्ताना, केहरपुरा कलां में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
मतदाताओं को नहीं हो किसी प्रकार की असुविधा :
जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश से लेकर मतदान व निकास तक किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपस्थित कार्मिकों से मतदाताओं के प्रवेश व निकास के संबंध में , पीने के पानी, छाया, रोशनी आदि के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर रैंप की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
वहीं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने मौके पर मौजूद संबंधित थानाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को मतदाताओं की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं चुनाव प्रक्रिया की सुचारु रूप से संचालन सुनिश्चित करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिए।
दोनों अधिकारियों ने कार्मिकों को निर्देशित किया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हर संभव उपाय सुनिश्चित किए जाएं। साथ ही मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक व भयमुक्त होकर करने की अपील भी की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा या गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आमजन से किया संवाद :
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा व पुलिस अधीक्षक चौधरी ने अपने निरीक्षण के दौरान आमजन से भी संवाद करते हुए अधिक से अधिक मतदान की अपील की। इस दौरान चिड़ावा तहसीलदार कुलदीप पुनिया समेत संबंधित थानाधिकारी भी साथ रहे।