[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूश्यामजी में 12 को कार्तिक महोत्सव:कलक्टर बोले- अधिकारी लापरवाही न बरतें, पटाखों पर बैन रहेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटूश्यामजी में 12 को कार्तिक महोत्सव:कलक्टर बोले- अधिकारी लापरवाही न बरतें, पटाखों पर बैन रहेगा

खाटूश्यामजी में 12 को कार्तिक महोत्सव:कलक्टर बोले- अधिकारी लापरवाही न बरतें, पटाखों पर बैन रहेगा

सीकर : बाबा श्याम के कार्तिक शुक्ल एकादशी के अवसर पर 12 नवंबर को खाटूश्यामजी में आयोजित होने वाले कार्तिक महोत्सव की तैयारियों को बैठक जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में मेला मजिस्ट्रेट कार्यलय, खाटूश्यामजी में हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में यातायात, पार्किंग, अतिक्रमण, पटाखे, ई-रिक्शा चिकित्सा, बिजली सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने कहा- कार्तिक मेले को वार्षिक लक्खी मेले की रिहर्सल मानते हुए तैयारी करनी है। जिससे आने वाले श्याम भक्तों को सुगमतापूर्वक दर्शन हो। डीएम ने कहा- सभी विभाग समय सीमा में तैयारियों को अंतिम रूप देंगे तथा किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतें।

कार्तिक शुक्ल एकादशी पर आयोजित होने वाले मेले में पटाखों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा तथा मंदिर कमेटी दीपदान के लिए आमजन से अपील करेगी। बैठक में मेडिकल टीम लगाने, साफ सफाई दुरूस्त करने, सड़कों का पेचवर्क कराने, अतिक्रमण हटाने सहित सभी मुद्दों पर चर्चा की गई।

इस बैठक में श्रीश्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान, उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर, ईओ देवेन्द्र कुमार जिंदल, तहसीलदार महिपाल सिंह, मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles