मंडेला पुलिस ने 4 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
मंडेला पुलिस ने 4 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

मंड्रेला : थाना मण्ड्रेला ने करीब 4 साल से फरार, थाना टॉप 10 में वांछित स्थाई वारंटी देवाराम को बिकानेर से गिरफ्तार गया। अजमानती वारंट निस्तारण, कच्ची शराब/वाश नष्टीकरण व अवैध शराब, अवैध खनन, फायर आर्मस व हथियारों के विरूध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना मण्ड्रेला द्वारा को पारसराम एचसी, मुकेश कुमार कानि द्वारा सुरेश कुमार कानि. की आसुचना पर धारा 138 एनआई एक्ट में करीब 4 साल से फरार, थाना टोप 10 में वांछीत स्थाई वारंटी देवाराम पुत्र चेतनराम जाति नायक निवासी 38 नायकों की ढाणी केचोडी नाडा पोस्ट सारून्दा नोखा बिकानेर को ककू थाना पांचु जिला बिकानेर से गिरफ्तार किया गया।