झुंझुनूं के पंचदेव मन्दिर मे 11 नवम्बर को दशमी की ज्योत ली जावेगी
झुंझुनूं के पंचदेव मन्दिर मे 11 नवम्बर को दशमी की ज्योत ली जावेगी

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर मे जयपुर दिल्ली हाईवे रोड स्थित पंचदेव मन्दिर मे सोमवार 11 नवम्बर को बाबा गंगाराम जी की दशमी की अखंड ज्योत ली जावेगी यह जानकारी देते हुए मन्दिर के प्रमुख ट्रस्टी अनिल मोदी व प्रवीण मोदी ने सयुक्त रूप से बताया की हर महीने की चानन की दशमी को बाबा गंगाराम जी की ज्योत ली जाती है इसी दौरान झुंझुनूं शहर की स्थानीय महिला कार्यकर्त्ताओ द्वारा बाबा गंगाराम जी को को रिझाने के लिए अपनी अपनी मधुर सुरीली आवाज मे एक से बढ़कर एक सुन्दर सुन्दर भजन कीर्तन और मारवाड़ी भाषा मे गीत प्रस्तुत की जायेंगे।
ध्यान रहे की झुंझुनूं जिले मे ही नहीं बल्कि पुरे शेखावाटी मे यही एक मात्र विशाल पंचदेव मन्दिर है यानि मन्दिर मे पाँच देवताओ का वास विराजमान है मन्दिर के मध्य मे बाबा गंगाराम जी विराजमान है दक्षिण दिशा मै माता लक्ष्मी देवी और शिव परिवार विराजमान है उत्तर दिशा मे बजरंग बली और दुर्गा माता विराजमान है 1975 मे स्थापित पंचदेव मन्दिर विशाल मार्बल की क्लाकृतिया से सुसोजीत है मन्दिर मे हर रोज स्थानीय गणमान्य लोगो सहित दूर दराज विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या मै भक्त गण बाबा गंगाराम जी धाम का आशीर्वाद लेने आते है पंचदेव मन्दिर मे आने वाले श्रदालु भक्त लोगो के मन मे बार बार बाबा गंगाराम जी के यहाँ आने की उत्सुकता लगी रहती है