[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मानसिक तनाव में युवक ने जहर खाया:परिजनों ने युवती पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए; अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

मानसिक तनाव में युवक ने जहर खाया:परिजनों ने युवती पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए; अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा

मानसिक तनाव में युवक ने जहर खाया:परिजनों ने युवती पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए; अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा

सीकर : सीकर के उद्योग नगर इलाके में जहर के सेवन से युवक की मौत हो गई। परिजनों ने एक युवती पर ब्लैकमेल करने और जहर देकर युवक को करने का मामला दर्ज करवाया है। आज पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

ब्लैकमेल करने का आरोप

उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि राधाकिशनपुरा निवासी रामवतार सैनी ने मामला दर्ज करवाया है कि उनके बेटे राजेश को मोनिका गढ़वाल नाम की युवती जो नवलगढ़ रोड पर रहती है। उसने राजेश को अपने झांसे में लेकर ब्लैकमेल किया और उससे काफी लेनदेन भी कर चुकी है। मंगलवार को मोनिका गढ़वाल राजेश को अपने साथ किसी होटल पर लेकर गई। यहां मोनिका ने राजेश के साथ झगड़ा किया और जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई है। फिलहाल मुकदमा दर्ज करके मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया है।

सीकर के वार्ड नंबर 34 के जिला परिषद सदस्य परमानंद सैनी ने बताया कि मृतक का नाम राजेश सैनी (28) है। जो मंगलवार सुबह 9 बजे अपने घर से निकला था। इसके बाद दोपहर में मोनिका गढ़वाल उसे सीकर के ही प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाती है और इसकी सूचना राजेश के घरवालों को देती है। परिवार के वहां जाने पर युवती वहां से फरार हो जाती है। मोनिका गढ़वाल राजेश को पिछले लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान कर रही थी। इसके साथ ही काफी लेनदेन भी कर चुकी है।

रास्ते में हुई मौत

सीकर में प्राइवेट हॉस्पिटल से इलाज के लिए जब राजेश को जयपुर ले जाया जा रहा था तो बीच रास्ते ही उनकी मौत हो गई। राजेश को जहर देकर मारा गया है। हमारी मांग है कि युवती की तुरंत गिरफ्तारी हो। मोनिका कोर्ट में एलडीसी के पद पर कार्यरत है। वही राजेश रोड कांट्रैक्टिंग का काम करता है। राजेश के पिता रामवतार खेती का काम करता है।

Related Articles