[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीतसर बालाजी मन्दिर मे धार्मिक उत्सव संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीतसर बालाजी मन्दिर मे धार्मिक उत्सव संपन्न

सीतसर बालाजी मन्दिर मे धार्मिक उत्सव संपन्न

झुंझुनूं : निकटवर्ती गांव सीतसर मे मंगलवार को सीतसर बालाजी मन्दिर धाम मे मन्दिर के महंत पुष्कर लाल पारीक के सानिध्य मे अनेक धार्मिक उत्सव संपन्न हुए। इंजीनियर रवि पारीक ने बताया की मंगलवार को सुबह बालाजी की अखंड ज्योत के साथ ही रामायण का अखंड पाठ संपन्न हुआ उन्होंने बताया की दूर दराज से आये सेंकड़ो की संख्या मे बालाजी महाराज के भक्त गणों ने सवेरे जल्दी पांच बजे से रामायण का अखंड पाठ शुरू कर शाम 6 बजे संपन्न कियाआये हुए सभी यात्रियो के रहने खाने पिने की मन्दिर ट्रस्ट की तरफ से नि शुल्क व्यवस्था थी और अमजन के लिए भी प्रसाद खाने के लिए विशाल भंडारा आयोजित किया गया था जिसमे हजारों की संख्या मे लोगो ने प्रशाद ग्रहण किया।

इसी के साथ दिन भर भजन कीर्तन के साथ साथ बालाजी महाराज के एक से बढ़कर एक मनमोहक सुन्दर सुन्दर सुरीली आवाज मे बालाजी महाराज को रिझाने के लिए गीत प्रस्तुत किये गए। धार्मिक उत्सव को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन किया गया था जिसमे मुख्य रूप से कैलाश चन्द्र जांगिड़ झुंझुनूं बाबू लाल पंसारी हरी राम बुढ़ानिया श्रवण कुमार दिलोई अजय दुलाड़ वाहिदपुरा मंगेज चावला रिंकेश बहादुरवास अंकित शर्मा भडुन्दा विकास पारीक चीकू पारीक नीकु पारीक नरेश पारीक सीतसर उम्मेद सिंह भालोटिया उम्मेद अनंगासर नरेन्दर सिंह भाम्भू नरेन्द्र काँसुजिया आदि कार्यकर्त्ता सम्मिलित थे

Related Articles