[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद सैनिक मदनलाल धायल की पुण्यतिथि पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, एमआईएम स्कूल लिखमा का बास की टीम रही उपविजेता,आर्यन कॉलेज दांता की टीम रही विजेता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शहीद सैनिक मदनलाल धायल की पुण्यतिथि पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, एमआईएम स्कूल लिखमा का बास की टीम रही उपविजेता,आर्यन कॉलेज दांता की टीम रही विजेता

शहीद सैनिक मदनलाल धायल की पुण्यतिथि पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, एमआईएम स्कूल लिखमा का बास की टीम रही उपविजेता,आर्यन कॉलेज दांता की टीम रही विजेता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : बाज्यावास के अमर शहीद सैनिक मदनलाल धायल की पुण्यतिथि पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में कुल बीस टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच एमआईएम स्कूल लिखमा का बास और आर्यन कॉलेज दांता के बीच खेला गया जिसमें आर्यन कॉलेज दांता की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई। श्रद्धांजलि सभा में आसपास के क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।वीर तेजा खेल मैदान बाज्यावास में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 11000रु तथा उप विजेता को टीम भी ट्रॉफी ओर 7100रु का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बाज्यावास के पूर्व सरपंच शंकर लाल थोरी,बाय सरपंच मुकेश खांडल,बाज्यावास सरपंच चंदा देवी घायल,समाजसेवी जेपी घायल,गुमाना राम घायल,हरफूल सिंह बाजिया,लिखमा का बास सरपंच सागर मल सामोता,गोगावास सरपंच प्रभु सिंह,भगवान राम छबरवाल, दिनेश बिजारणियां,रामनिवास गीला, शहीद के पिता भागू राम धायल, बबलू सोनी,बाबा बीएल,मास्टर श्रवण लाल घायल सहित गणमान्य लोग और खेल प्रेमी मौजूद रहे।मैच रेफरी रामेश्वर घासल और जेपी बाजिया ने सफल संचालन किया।मंच का संचालन रामपाल घायल ने किया।

Related Articles