सरदारशहर : सरदारशहर कृषि मंडी में मूंगफली की आवक शुरू हो गई है। सोमवार को कृषि उपज मंडी में अनाज व्यापारियों ने मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवरत्न सर्राफ की मौजूदगी में मूंगफली की की बोली लगाई। पहले दिन ये बोली 4500 से 6200 रूपए प्रति क्यिंटल तक पहुंची।
अनाज व्यापारी प्रभुराम पूनिया और भागिरथ डूडी ने बताया कि इस बार बरसात होने से शानदार क्वालिटी की मूंगफली आई है। जो पूरे भारत सहित विदेशों में सर्दियों में सिकाई के लिए जाएगी।
सरदारशहर नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक ने बताया कि सरदारशहर उपखंड क्षेत्र में इस बार मूंगफली की खेती 40 हजार 67 हैक्टेयर में बुआई हुई है। इस बार पिछले वर्ष से इस बार ज्यादा पैदावार होने की उम्मीद है।
कृषि मंडी के चेयरमैन इंद्राज सारण ने बताया कि मूंगफली की गिरी की अच्छी क्वालिटी होने से तेल ज्यादा निकलता है। पौष्टिकता के पैमाने पर भी यहां की मूंगफली बेहतर मानी जाती है।
यहां से मूंगफली यूपी, महाराष्ट्र, हिमाचल, हरियाणा पंजाब, बंगाल, दिल्ली आदि में जाती है, जहां से कई देशों में एक्सपोर्ट की जाती है।
इस दौरान महेंद्र पूनिया, किशननाथ सिद्ध, भंवरलाल हुड्डा, नंदलाल बगड़िया, भंवरलाल हुड्डा, हनुमानराम डेलाना, लक्ष्मीपति रातुसरिया, मघानाथ सिद्ध सहित बड़ी संख्या में अनाज व्यापारी मौजूद थे।