[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में शुरू हुई अंतरराष्ट्रीय आर्ट मीट:7 देशों के 17 अंतरराष्ट्रीय कलाकार बच्चों को देंगे कला का विशेष प्रशिक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में शुरू हुई अंतरराष्ट्रीय आर्ट मीट:7 देशों के 17 अंतरराष्ट्रीय कलाकार बच्चों को देंगे कला का विशेष प्रशिक्षण

पिलानी में शुरू हुई अंतरराष्ट्रीय आर्ट मीट:7 देशों के 17 अंतरराष्ट्रीय कलाकार बच्चों को देंगे कला का विशेष प्रशिक्षण

पिलानी : बिरला शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी में 4 नवंबर को 9वीं अंतरराष्ट्रीय आर्ट मीट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि बीईटी डायरेक्टर मेजर जनरल एसएस नायर (एवीएसएम) थे। आर्ट मीट में 4 से 8 नवम्बर तक 7 देशों के 17 अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार संस्थान के विद्यार्थियों को कला की बारीकियाँ सिखाएंगे।

विद्यालय मैनेजर डॉ. एम कस्तूरी के नेतृत्व में सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन समारोह का शुभारंभ किया। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या अचला वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि मेजर जनरल एसएस नायर ने कहा कि कला केवल एक रचनात्मक विधा नहीं, बल्कि जीवन को सुंदरता और संतुलन प्रदान करने का माध्यम भी है। उन्होंने नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 का उल्लेख करते हुए बताया कि अब शिक्षा में कला को अनिवार्य रूप से शामिल किया जा रहा है और इस संदर्भ में कला का महत्त्व और भी बढ़ जाता है।

7 देशों के कलाकार देंगे प्रशिक्षण

कला सम्मेलन में चित्रकार टिंकू दास (संस्थापक सचिव, डाइमेंशन 4 कोलकाता ) और बबिता दास (सांस्कृतिक सचिव, डाइमेंशन 4 कोलकाता ) के नेतृत्व भारत, पोलैंड, साउथ कोरिया, ओमान, लेबनान, कतर, और टर्की से आए 17 प्रतिष्ठित कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे और विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करेंगे।

आर्ट मीट के उद्घाटन के अवसर पर बिरला शिशु विहार के प्राचार्य पवन वशिष्ठ, बिरला स्कूल पिलानी के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी की प्राचार्या काजल मारवाह सहित बीईटी के प्रमुख अधिकारीगण, शिक्षक, विद्यार्थी और गणमान्यजन उपस्थित थे।

Related Articles