जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए अब सभी वर्गों के युवा आगे आ रहे हैं और आगे होकर इन कुरीतियों के निवारण की दिशा में कदम उठा रहे हैं। इसी सिलसिले में चूरू जिला मुख्यालय पर जयपुर रोड़ दारुल उलूम के सामने रहने वाले निवासी युवा आदिल खान ने फतेहपुर के गांव गोड़िया छोटा निवासी दुल्हन आलिया खान के साथ बिना दहेज शादी कर एक मिसाल पेश की है।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, गोड़िया छोटा में आयोजित विवाह समारोह में मौलाना ने आलिया पुत्री अकबर खान इब्राहीमखानी से आदिल खान पुत्र आरिफ खान हाथीखानी से निकाह करवाया। उपहार स्वरूप वर पक्ष ने नारियल और एक रुपया स्वीकार किया।
समारोह में शरीक अतिथियों, गणमान्य लोगों ने युवाओं की इस पहल की सराहना की और दूल्हा-दुल्हन के खुशहाल भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। आदिल खान के पिता सामाजिक कार्यकर्ता आरिफ खान एबीएस ने बताया कि आदिल खान ने जब बिना दहेज शादी का अपना प्रस्ताव रखा तो पूरे परिवार ने इसे खुशी से स्वीकार किया और इस पहल की सराहना की।
कार्यक्रम में शरीक हुए तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि इस प्रकार के उदाहरण समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं। तारानगर प्रधान संजय कस्वा, आईआरएस मनीष गोदारा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रियाजत खान, हनीफ खान बजरांगसर, मनफूल खान फौजी, महबूब अली खान, आमीन खान एबीएस, नबाब खान, नसीम खान, डॉ आरिफ खान, हसन खान एडवोकेट, अलाउद्दीन खान, असलम खान, अफजल खान, शेर खान, निजामुद्दीन खान, पन्ने खान, बुड्ढे खान, शौकत खान, लियाकत खान, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान, शाहरुख खान, हारून खान, जावेद खान, इस्लाम खान, सीटीओ शौकत खान, अय्यूब खान, मजीद खान, सब्बीर खान, अब्बास खान, रमीज खान सहित सामाजिक संगठनों, जिला प्रशासनिक अधिकारियों और राजनेताओं ने विवाह में शिरकत कर शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस पहल से पूरे समाज को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा हमारे समाज में एक अभिशाप की तरह है जो अनेक परिवारों को तबाह कर देती है। हम सभी को इस दिशा में लगातार प्रयास कर समाज को जागरुक करना चाहिए। आदिल खान जैसे युवाओं इस समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। सामाजिक कुरीतियां शिक्षा और जागरुकता से ही दूर हो सकती हैं। इन पर होने वाले खर्च को बचाकर हमें बच्चों की तालीम पर ध्यान देना चाहिए। समाज ने दोनों सम्बन्धियों का इस मुहिम में साथ देने पर शुक्रिया अदा किया।